उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: जिला प्रशासन की बड़ी सफलता, एक साथ 450 अपराधी गिरफ्तार - itawah today news

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने विभिन्न थाना इलाके में एक साथ छापा मारकर सोमवार को कुल 210 अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं डेढ़ माह से फरार एक महिला हत्यारोपी की भी गिरफ्तारी इसी दबिश के कारण हुई है.

पुलिस ने एक साथ 450 अपराधी किये गिरफ्तार.

By

Published : Sep 16, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिला पुलिस ने सोमवार को विभिन्न थानों में एक साथ दबिश देकर 210 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि पिछले तीन दिन के छापेमारी में कुल 450 अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आये हैं. सभी आरोपी विभिन्न धाराओं में फरार थे. गिरफ्तार अपराधियों पर महिलाओं से छेड़छाड़ तो कुछ पर व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के आरोप हैं.

पुलिस ने एक साथ 450 अपराधी किये गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें :- बकरी चोरी के आरोपों पर अखिलेश का पलटवार, कहा- इटावा से भिजवा देंगे बकरियां

पुलिस ने 450 आरोपी किये गिरफ्तार
इटावा पुलिस की हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. एक साथ कई इलाकों में दबिश डालकर जिला पुलिस बल ने कुल 450 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसी धर पकड़ अभियान के चलते पुलिस ने डेढ़ माह से फरार हत्या की आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

महिला ने जिले के थाना चौबिया इलाके में जमीन विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी थी, जिसमें एक महिला समेत 6 लोगों को नामजद किया गया था. अब तक हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं सोमवार को महिला हत्यारोपी की भी गिरफ्तारी हो गई. हालांकि अभी एक आरोपी फरार है.


Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details