इटावा:जनपद में नशे में धुत एक बेटे ने मां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. चौबिया थाना क्षेत्र में 9 जुलाई की घटना है. मामले में आरोपी दारोगा उर्फ शिव प्रताप सिंह मौके से फरार हो गया.
9 जुलाई की शाद चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मरदान निवासी शराबी शिव प्रताप सिंह (28 साल) ने अपनी मां को तमंचे से गोली मार दी. इससे मां उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: कन्नौज में चकरोड को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 घायल
परिजनों ने बताया कि आरोपी शिव प्रताप सिंह अपने चार भाइयों में सबसे छोटा है और वह शराब का आदी है. बता दें, कि शिव प्रताप ने मां उर्मिला देवी से शराब के लिए रुपये मांगे थे. लेकिन मां ने बेटे शिव को रुपये देने से मना कर दिया. उसके बाद आरोपी युवक ने अपनी मां की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में आरोपी के बड़े भाई कुंअर बहादुर सिंह ने चौबिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले में फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप