इटावाःकाफी इंतजार के बादजिले में बुधवार को मौसम की पहली बारिश हुई. आधे घंटे की बारिश ने प्रशासन और नगर पालिका की पूरी पोल खोलकर रख दी है. इस बारिश से शहर के इटावा मैनपुरी रोड पर बने अंडरपास में पानी भरने से बस और अन्य गाड़ियां घंटों फंसी रही.
मोटर साइकिल, कार, बस और अन्य बाहन अंडरपास में भरे पानी में घंटो फंसे रहे. लोग अपने गंतव्य को जाने के प्रयास में गाड़ी लेकर पानी में चले गए. लेकिन पानी इतना ज्यादा भरा था कि उनकी गाड़िया ही फंस गई. शहर में पानी बंद होने के बाद नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर फंसी गाड़ियों को निकलवाया गया.
यह भी पढ़ें-मेरठ में हिंदू-मुस्लिम कारीगरों ने तैयार की ये बुलडोजर कांवड़