उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा लॉयन सफारी पार्क किया गया सैनिटाइज

उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार को इटावा लॉयन सफारी पार्क प्रशासन और नगर पालिका ने मिलकर जानवरों के बाड़े से लेकर यहां की कर्मचारी कॉलोनी और कार्यालय को सैनिटाइज किया. यही नहीं जो गाड़ियां शेरों के लिए खाना लाती हैं, उनको सोडियम हाइपो क्लोराइड की बौछार से होकर गुजरना पड़ेगा.

इटावा लॉयन सफारी पार्क को किया गया सैनिटाइज,
इटावा लॉयन सफारी पार्क को किया गया सैनिटाइज,

By

Published : Apr 12, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:09 PM IST

इटावा:जिले में प्रशासन ने एक नई पहल करते हुए जानवरों को भी बचाने का बीड़ा उठाया है. रविवार को इटावा लॉयन सफारी पार्क प्रशासन और नगर पालिका ने मिलकर जानवरों के बाड़े से लेकर यहां रहने वाले कर्मचारी कॉलोनी और कार्यालय को भी सैनिटाइज किया है. इसके साथ यहां जो भी गाड़ियां आ रही हैं. उन गाड़ियों से संक्रमण न फैल सके, इसके लिए गाड़ियों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड की बौछार की जा रही है.

देश में कोरोना वायरस महामारी के समय प्रशासन, पुलिस और सभी सरकारी अफसरों ने एक नजीर पेश करते हुए आम जनमानस की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. इसमें चाहे इंसान हो या जीव जंतु शासन-प्रशासन सबकी मदद के लिए 24 घंटे तत्पर है. इसी का एक उदाहरण रविवार को इटावा लॉयन सफारी में भी देखने को मिला.

जानवरों को संक्रमण से बचाने की कवायद

सफारी पार्क में रविवार को पार्क प्रशासन और नगर पालिका ने मिलकर पूरे पार्क को सैनिटाइज किया. इसमें शेरों के बाड़े, यहां पर रहने वाले कर्मचारियों की कॉलोनी और कार्यालय को सैनिटाइज किया गया, ताकि पार्क के जानवरों को किसी भी तरह का कोई संक्रमण न हो सके.

वाहन होंगे संक्रमण मुक्त

पार्क के उप निदेशक ने बताया नियमित रूप से बाड़ों को साफ करवाया जाता है. हमने नगर पालिका के साथ मिलकर पूरे पार्क को सैनिटाइज करवाया. इसी के साथ अब जो गाड़ियां शेर का खाना लाती हैं, उन्हें भी सोडियम हाइपो क्लोराइड की बौछार से होकर गुजरना पड़ेगा, जिससे गाड़ी किसी भी संक्रमण से मुक्त होकर ही पार्क ले अंदर जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details