उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीटर रीडर घर-घर जाकर बिजली बिल करेंगे जमा, इस साल 138 करोड़ की हुई वसूली - electricity bill in etawah

इटावा बिजली विभाग (Etawah Electricity Department) ने बिल जमा करने के लिए एक नई पहल की है. विभाग अब मीटर रीडर के माध्यम से बिजली बिला जमा कराएगा. वहीं अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा इस साल 138 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 9:54 AM IST



इटावा:बिजली विभाग के कारनामे से उपभोक्ता हमेशा परेशान रहते हैं, लेकिन इसबार विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है. बिजली विभाग अब मीटर रीडर के साथ उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर उनसे बिल जमा कराएगी. इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. यह जानकारी इटावा बिजली विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने दी.

इटावा बिजली विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि मीटर रीडर के माध्यम से अब घर घर जाकर बिल जमा कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल नहीं जमा कर पाते थे या संबंधित काउंटर पर नहीं पहुंच पाते थे. इसके चलते इस नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि जो भी बिजली चोरी के प्रकरण हैं, ऐसे उपभोक्ताओं के लिए लिए 31 दिसंबर तक छूट मिलेगी. ऐसे उपभोक्ता अपना बिल भी ठीक करवा सकते हैं. अधिशासी अभियंता ने बिजली चोरी को लेकर कहा कि कोई बिजली की चोरी किया है तो यह जानकारी बिजली विभाग को जरूर दें. इसके अलावा जिन लोगों का बिजली का बिल नहीं जमा है, ऐसे लोगों को सूचित करें कि वह अपना बिजली बिल ठीक करवा कर जमा कर लें.

अधिशासी अभियंता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशिक किया गया है कि बकाएदारों को सूचित कर बिल जमा करवा लिया जाए. ऐसे में अगर कोई बिल जमा नहीं कर पाता है तो उसके घर पर मीटर रीडर के माध्यम से बिल जमा करवाया जाए. इससे उसे बिजली विभाग के कार्यालय में भी नहीं आना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इटावा में 256 करोड़ रुपये बिजली का बिल वसूलना था, लेकिन अभी तक 138 करोड़ रुपये ही वसूला गया है. उन्होंने कहा कि 2022 में बिजली वसूली को देखें तो अब तक 13 प्रतिशत अधिक वसूला गया है. उन्होंने कहा कि 3 माह में पूरी वसूली पूरी करनी है.


यह भी पढ़ें- Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीएम योगी देंगे 100 करोड़ की सौगात, हेलीकॉप्टर सेवा का करेंगे शुभारंभ

यह भी पढ़ें- 'चांद के पार चलो' हिट गाने के बाद हुए मशहूर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हैं सम्मानित, जानें गायक विष्णु नारायण के बारे में

ABOUT THE AUTHOR

...view details