इटावाःकुछ दिनों पहलेसाल2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर घोषित किया गया. सरकार ने देश से अपने भोजन में मिलेट्स को शामिल करने की अपील भी की. वहीं, इस कड़ी में अब इटावा कृषि विभाग के उपनिदेशक आरएन सिंह ने कहा कि विभाग किसानों को मोटा अनाज पैदा करने के लिए प्रेरित करेगा.
कृषि उपनिदेशक आरएन सिंह ने कहा कि हम सभी को वो अनाज खाना चाहिए, जो अनाज शरीर के लिए लाभदायक हो. विभाग किसानों को ज्वार, बाजरा, समा और रागी की फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा. इससे उन्हें काफी लाभ भी होगा. उन्होंने कहा कि पहले वे इसे मोटे अनाज के रूप में जानते थे. लेकिन, अब इसको 'श्री अन्न' के नाम से भी जाना जाता है. सरकार लगातार प्रयासरत है कि किसानों की आय को दोगुना कैसे किया जाए.