उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, दुकानें सीज - भारत में कोरोनावायरस

यूपी के इटावा जिले में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह खुल रही दुकानों पर कार्रवाई कर सीज किया है. वहीं बेवजह बाहर निकले लोगों की गाड़ियों की हवा निकाल कर उन पर कार्रवाई की गई.

बेवजह खुली दुकानों को किया गया सीज.
बेवजह खुली दुकानों को किया गया सीज.

By

Published : Apr 6, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर अब लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इटावा में सोमवार से पहले सुबह सब्जी और बाकी जरूरी सामान को लाने के लिए मिलने वाली छूट 7 अप्रैल से बंद कर दी गई है. किसी भी सामान की डिलीवरी डोर-टू-डोर की जाएगी. वहीं लोगों के बिना किसी वजह घूमने पर प्रशासन भारी-भरकम जुर्माना वसूलने की तैयारी में है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ रहा भारी.

बेवजह खुली दुकानों को किया गया सीज

लॉकडाउन का उल्लंघन करना व्यापारियों और आम लोगों को अब भारी पड़ रहा है. प्रशासन ने सख्ती करते हुए बेवजह खुली दुकानों पर कार्रवाई कर सीज कर दिया. इतना ही नहीं, कई दुकानों का चालान भी काटा गया है. एसडीएम सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी, लेकिन लोग नहीं मान रहे, जिसके बाद अब यह कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ रहा भारी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details