उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर - उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जनपद में शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए 7200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

प्रशासन ने कसी कमर
प्रशासन ने कसी कमर

By

Published : Apr 18, 2021, 11:45 AM IST

इटावा: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जनपद में प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान के लिए जिले में 827 मतदाता केंद्र और 1624 बूथ बनाये गए हैं.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2021: इटावा के ग्रामीणों बताई विकास कार्यों की हकीकत

19 अप्रैल को होगा मतदान

जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को होगा. पंचायत चुनाव में 9 लाख 38 हजार 435 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव में इस बार जिला पंचायत के 220 और 582 बीडीसी वहीं प्रधान पद के लिए 4076 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए 7200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. जनपद में कुल 827 मतदाता केंद्र में 1624 बूथ बनाये गए है. वहीं चुनाव कराने के लिए 7148 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें 652 कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details