इटावा:जनपद में आये दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना देखने को मिल रही है. थाना पंछायगांव इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक अन्य बदमाश भागने में सफल हो गया. फरार बदमाश की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर मध्य प्रदेश में 5हजार का इनाम भी घोषित है. उस पर हत्या, लूट और फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में इस इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.