इटावा: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार कम होने के पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि, लोग जागरुकता की कमी के कारण वैक्सीनेशन कराने से डर रहे हैं. लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीन को लेकर किस कदर खौफ भरा हुआ है, इसका उदाहरण इटावा के चांदनपुर गांव में देखने को मिला. जहां स्थानीय बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया के साथ गांव में वैक्सीनेशन के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर एक बुजुर्ग महिला अपने घर के कोने में छिप गई. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वैक्सीनेशन टीम को देख घर के कोने में छिप गई महिला, फिर क्या हुआ...देखें वीडियो
देश में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अब भी लोगों में जागरुकता की काफी कमी है. इसका उदाहरण इटावा के चांदनपुर गांव में देखने को मिला. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर एक बुजुर्ग महिला घर में छिप गई. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जानें पूरा मामला
इटावा जिले के चांदनपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी की एमएलए सरिता भदौरिया वैक्सीनेशन कैंप का अवलोकन करने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. इस दौरान इसी गांव में एक बुजुर्ग महिला वैक्सीन लगने के डर से घर के अंदर छिप गई. इसके बाद विधायक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काफी समझा-बुझाकर घर से बाहर निकाला और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करने का प्रयास किया. लेकिन, इस बुजुर्ग महिला में वैक्सीनेशन को लेकर डर इस कदर समाया हुआ था कि वह लाख समझाने के बाद भी टीकाकरण के लिए राजी नहीं हुई. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.