उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: हाथ मिलाकर लोगों ने दी ईद की मुबारकबाद - घरो में मनाई ईद

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लोगों ने घर में रहकर ईद की नमाज अदा की. वहीं लोगों ने घर में ही ईद का त्योहार भी मनाया. ईदगाह सूने पड़े रहे. मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों ने नमाज अदा की.

दिल मिले तो हाथ मिलाया
दिल मिले तो हाथ मिलाया

By

Published : May 25, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: सोमवार को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया गया. इस बार की ईद हर बार से कुछ अलग नजर आई. लोगों ने अपने घरों पर ही रहकर ईद की नमाज अदा की. लोगों ने अपने घर में बड़े सादगी से ईद मनाई. वहीं इस बार लोगों ने गले मिलने की बजाय हाथ मिलाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद भी दी.

इटावा में मनाया गया ईद का त्योहार

ईद में हर बार इटावा की ईदगाह में हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करते थे. लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर ईद मानते थे, लेकिन इस बार कोरोना के कारण लोगों ने ईदगाह में नहीं बल्कि अपने घर ही पर ईद की नमाज अदा की.

पहली बार ऐसा हुआ है कि ईदगाह पूरी तरीके से ईद पर सुनसान दिखा. सड़कों पर भी लोगों की भीड़ नहीं देखने को मिली. ईद होने के बावजूद भी लोग बाजारों में कम ही गए. वहीं हर जगह प्रशासन मुस्तैद दिखा.

खलील अहमद ने बताया कि इस बार हम लोगों ने ईद अपने घर पर मनाई और नमाज भी अदा की. वहीं इस बार हमने जो भी हमारे परिचित थे, उनको ईद में नहीं बुलाया, बल्कि अपने घर के लोगों के साथ ही सादगी से ईद मनाई. उन्होंने कहा कि इस बार गले मिलने की जगह हाथ मिलाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी और बाद में हाथों को साबुन से धोकर सैनिटाइज किया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details