उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: लॉकडाउन की वजह से घर से नहीं निकले लोग, मंदिरों में पसरा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में नाग पंचमी के अवसर पर लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि हर साल नाग पंचमी के अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्त आते थे.

नाग पंचमी पर घर से नहीं निकले लोग.
नाग पंचमी पर घर से नहीं निकले लोग.

By

Published : Jul 26, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले में शनिवार को नाग पंचमी के मौके पर कोरोना की वजह से सन्नाटा पसरा दिखा. हमेशा नाग पंचमी में नीलकंठ महादेव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्त आते थे, लेकिन इस बार मंदिर में बहुत की कम संख्या में भक्त पहुंचे. वहीं मंदिरों के बाहर नाग, नागिन लेकर बैठे सपेरे भी निराश होकर अपने घर को लौट गए.

हर साल जहां मंदिर में आने वाले श्रद्धालु उन्हें कुछ दान दे जाते थे, जिससे उनका जीवन यापन होता रहता था. वो भी कोरोना की वजह से बंद हो चला. वहीं शनिवार को लॉकडाउन होने की वजह से भी भक्त कम ही घर से निकले, अधिकांश भक्तों ने घर पर ही पूजा अर्चना की.

मंदिर के पुजारी मलखान का कहना है कि हर बार सावन के मौके पर मंदिर में मेला लगता था, लेकिन इस बार कोरोना काल में न के बराबर ही भक्त मंदिर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि नाग पंचमी शनिवार को होने की वजह से भी भक्तों की संख्या में कमी आई है.

मंदिर आने वाले नरेंद्र ने बताया कि जहां पिछले सालों तक मंदिर में मेला लगता था. सैकड़ों की संख्या में भक्त आते थे. वहीं इस बार बहुत कम ही भक्त मंदिर तक पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि सिर्फ रोज आने वाले ही भक्त मंदिर में दिख रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details