इटावा: आगरा से हाइजैक हुई बस (UP75 M 3516) इटावा जनपद के थाना बलरई के अंतर्गत कचौरा घाट के पास स्थित राजस्थानी ढाबे के पीछे से बरामद हो गई. बलरई थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी डॉ. रामयश, क्राइम ब्रांच इटावा और आगरा पहुंचे. ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि दो लोग बस लेकर देर रात में आए थे. दोनों खाना खाकर सो गए थे. कर्मचारी ने अनुसार, जब वह सुबह उठे तो बस खड़ी थी, लेकिन चालक और परिचालक फरार हो गए थे.
ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी पवन ने बताया कि रात 3:30 बजे दो लोग बस को लेकर यहां आए और उन्होंने सबसे पहले पानी लिया. पानी लेने के बाद उन्होंने खाना खाया. खाने के बाद वो बस में सोने गए, फिर दोनों ढाबे में आ गए और बाहर सोते रहे. पवन ने बताया कि उसके बाद मैं भी सो गया. सुबह जब मालिक ने आकर उठाया और बस के बारे में पूछा, तब तक दोनों लोग फरार हो चुके थे.