उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इसी ढाबे पर रोकी गई थी हाईजैक बस, सुनिए पूरी कहानी ढाबाकर्मी की जुबानी

उत्तर प्रदेश के आगरा से हाईजैक हुई बस को इटावा से बरामद कर लिया गया है. जिस ढाबे के पीछे से बस बरामद हुई है, उस ढाबे के कर्मचारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बस के चालक और परिचालक दोनों देर रात ढाबे पर खाना खाने के लिए आए थे. सुबह होते ही फरार हो गए.

इसी ढाबे पर रूके थे बस के चालक और परिचालक.
इसी ढाबे पर रूके थे बस के चालक और परिचालक.

By

Published : Aug 19, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: आगरा से हाइजैक हुई बस (UP75 M 3516) इटावा जनपद के थाना बलरई के अंतर्गत कचौरा घाट के पास स्थित राजस्थानी ढाबे के पीछे से बरामद हो गई. बलरई थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी डॉ. रामयश, क्राइम ब्रांच इटावा और आगरा पहुंचे. ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि दो लोग बस लेकर देर रात में आए थे. दोनों खाना खाकर सो गए थे. कर्मचारी ने अनुसार, जब वह सुबह उठे तो बस खड़ी थी, लेकिन चालक और परिचालक फरार हो गए थे.

जानकारी देते संवाददाता.

ढाबे में काम करने वाले कर्मचारी पवन ने बताया कि रात 3:30 बजे दो लोग बस को लेकर यहां आए और उन्होंने सबसे पहले पानी लिया. पानी लेने के बाद उन्होंने खाना खाया. खाने के बाद वो बस में सोने गए, फिर दोनों ढाबे में आ गए और बाहर सोते रहे. पवन ने बताया कि उसके बाद मैं भी सो गया. सुबह जब मालिक ने आकर उठाया और बस के बारे में पूछा, तब तक दोनों लोग फरार हो चुके थे.

पढ़ें पूरा मामला
आगरा जिले से जिस बस को हाईजैक कर लिया गया था, वह बस इटावा से बरामद कर ली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी में सभी सवार यात्रियों को छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी ने इस बस को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं सभी 34 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. यह बस इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद की गई है, जिसे एक शख्स लेकर आया था.

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि आगरा से कुछ लोगों को लेकर बस ले गए थे. पुलिस द्वारा सर्च कराया जा रहा था. बस के इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद किया गया है. इस प्रकरण में जांच चल रही है. आगरा पुलिस से हमारा सम्पर्क बना हुआ है. अभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. केस की तह तक जाने के लिए इसे पूरी तरह से डेवलप किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details