इटावा:जिले के सिविल लाइन इलाके में स्थित सूर्या पैथोलॉजी लैब में जांच कराने आया डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने पैथोलॉजी लैब को बंद करा दिया है. पैथोलॉजी लैब के स्टाफ के सैंपलिंग करने के साथ ही आसपास के इलाके को सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
इटावा के सिविल लाइन इलाके में स्थित सूर्या पैथोलॉजी लैब में मैनपुरी निवासी एक डॉक्टर जांच कराने आया था. जब डॉक्टर मैनपुरी पहुंची तो उसे बुखार की समस्या हुई, जिसके बाद उसने मैनपुरी में कोरोना की जांच कराई. जांच रिपोर्ट में डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गया. मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने पैथोलॉजी लैब को बंद करा दिया है और पैथोलॉजी लैब के स्टाफ की सैंपलिंग कराई जा रही है. इसके अलावा पैथोलॉजी लैब के आस पास के इलाके को सैनिटाइज कराने के साथ लोगों की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है.