उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC Election 2022: रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया पर समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने सवाल उठाए. इटावा के सैफई में उन्होंने कहा यदि चुनाव निष्पक्ष हुए, तो सपा सभी सीटें जीतेगी. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि मतदान सही तरीके से हो रहा है.

etv bharat
रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार

By

Published : Apr 9, 2022, 3:38 PM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) को लेकर शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने सैफई में मदतान किया. रामगोपाल यादव ने मतदान की प्रक्रिया पर सवाल उठाया, तो शिवपाल यादव ने कहा कि मतदान सही तरीके से हो रहा है. दोनों के बयानों को भविष्य की सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

मीडिया से रूबरू हुए समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव

वोट डालने से बाद समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर विधान परिषद चुनाव निष्पक्ष हुए, तो समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतेगी. रामगोपाल यादव, अखिलेश और शिवपाल के बारे में पूछे गए कई सवालों को टाल गए.

सैफई ब्लॉक दफ्तर में बने मतदान केंद्र पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ मतदान किया. इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने बयान पर जवाब देते हुए कहा कि सही प्रक्रिया से मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर साक्षी महाराज ने दिया बयान, सुनिए क्या बोले

उन्होंने कहा कि एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है, इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है. मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है. मतदान सही प्रक्रिया से हो रहा है. आगे के कदम के बारे में बहुत जल्द उचित समय आने पर बताया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details