इटावाः थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत सती मंदिर के पास स्थित धर्मकांटे के पीछे पेड़ में एक युवक का शव लटकता देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान शिवदत्त पुत्र मंगत सिंह निवासी नसीरपुर थाना बकेवर के के रूप में हुई है. मृतक पिछले दो साल से धर्मकांटे में काम कर रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीन युवक शिवदत्त को ले गए थे जबरदस्ती
मृतक के परिजन बनवारी लाल ने बताया कि एक दिन पहले युवक को लेने तीन युवक घर आए थे, लेकिन जब वह जाने से मना किया तो वो जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद युवक ने साइकिल से आने की बात कही और वह धर्मकांटे के लिए निकल गया. वहीं सोमवार सुबह युवक के साथ मारपीट होने के साथ पेड़ में लटके होने की सूचना मिली. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है.