इटावा: बढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला भवानीदास गांव के पास एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इटावा: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव - man committed suicide
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. परिजनों का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्महत्या की है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, हुकुम सिंह (25) नाम का युवक शनिवार को दिल्ली से अपने गांव नगलाभवानी दास गांव वापस आया था. रविवार की शाम घर में बिना बताए अचानक वह कहीं चला गया. जब काफी समय होने के बाद भी वह घर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. सुबह होने पर गांव के लोगों ने खेत में नीम के पेड़ से लटकता हुआ उसका शव देखा.
इस घटना के बाद ग्राम प्रधान गब्बर भदौरिया ने बढ़पुरा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक मृतक हुकुम सिंह ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से पूछताछ कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.