इटावा: मामला जिले की भरथना तहसील के इंद्रापुर गांव का है, जहां कुछ अराजक तत्वों ने अपनी पट्टे की जमीन पर बाबा साहब की प्रतिमा लगी होने की बात कह कर उखाड़ दिया. घटना से गांव में तनाव का माहौल है. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने मूर्ति को फिर से उसी स्थान पर स्थापित कर दिया.
इटावा: अराजक तत्वों ने तोड़ी भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव - dabang broke the statue of ambedkar
यूपी के इटावा जिले की भरथना तहसील में कुछ अराजक तत्वों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी. जिससे इलाके में तनाव का माहौल है.
जानें भीम आर्मी के सदस्य सोनू ने क्या बताया-
मैने प्रशासन से बात की और पूछा ये क्या हो रहा है. आपके होने पर यहां मूर्ति तोड़ी जा रही है तो प्रशासन ने बताया कि आपसी विवाद के कारण मूर्ति तोड़ी गई है. जल्द ही दूसरी मूर्ति स्थापित कराई जाएगी.
इस सूचना पर भरथना तहसील के तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तनाव खत्म करने के लिये खंडित हुई मूर्ति को ही उसी स्थान पर फिर से स्थापित कर दिया.
इसे भी पढे़ं-11वीं के छात्र ने बनाई 'सिक्योरिटी अलार्म वाच', बुजुर्गों और महिलाओं के लिए होगी कारगर
इस पूरे घटनाक्रम में जिला प्रशासन का कोई भी आला अधिकारी ईटीवी के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन कैमरे से हटकर एसडीएम भरथना ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा लगवाने की तैयारी की जा रही है.