उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में आग लगने से धान की फसल जली, ग्रामीणों ने ऐसे पाया काबू - धान की फसल में लगी आग

इटवा के नगलातौर गांव में अज्ञात कारणों से खेत में खड़ी धान की फसल में आग लग गई. इससे 7 बीघे धान की फसल जल गई.

etv bharat
खेत में आग लगने से फसल हुई खाक

By

Published : Nov 22, 2020, 9:13 PM IST

इटावाःजनपद के बलरई थानाक्षेत्र के नगलातौर गांव में रविवार को एक खेत में आग लग गई. आग लगने से खेत में खड़ी 7 बीघे धान की फसल जल गई. खेत में उठ रहीं आग की लपटें देखकर ग्रामीण खेतों की तरफ भागे. ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग तेजी से फैलने लगी. ये देख मौके पर मज गई. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी.

समय से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
इटावा जनपद में रविवार की दोपहर एक धान के खेत में आग लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की दी गई थी. काफी समय तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम को न आते देख ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक लगभग 7 बीघे में खड़ी धान की तैयार फसल जलकर राख हो गई.

ग्रामीणों ने सूझबूझ से आग पर पाया काबू
बलरई थानाक्षेत्र के नगलातौर गांव में आग लगने से 7 बीघे धान की फसल जलकर नष्ट हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी, लेकिन समय से दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंची. इसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी, पानी, रेत और पत्थरों की सहायता से आग को बुझाया. तेजी से फैल रही आग पर लगभग 1:30 घंटे में काबू पाया जा सका. ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग पर समय रहते काबू नहीं होता, तो आसपास खड़ी सैंकड़ों बीघे फसल जल जाती.

जलती सिगरेट/बीड़ी से आग लगने की आशंका
इटावा जनपद में किसानों की तैयार धान की फसल में आग लग गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है, अभी तक आग लगने की कोई वजह सामने नहीं आई है. किसी व्यक्ति के जलती हुई बीड़ी या सिगरेट के फेंके जाने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details