इटावाः जसवंतनगर थाना कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को गश्त के दौरान पकड़ा. बताया जा रहा है कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
गश्त के दौरान पकड़ा बदमाश
कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज नीरज शर्मा अपने हमराहियों के साथ गुरुवार रात 10 बजे गश्त पर थे. तभी बस अड्डा चौराहे पर फ्लाई ओवर के नीचे एक व्यक्ति के अवैध हथियार के साथ खड़े होने की सूचना मिली. बताया जा रहा है कि बदमाश किसी वारदात की फिराक में था.