इटावा: जनपद के थाना बकेवर के अंतर्गत बुधवार को कानपुर देहात में दर्ज एक दर्जन मुकदमो में वांछित चल रहे अपराधी के घर पुलिस दबिश देने गई थी. पुलिस टीम को देखकर अपराधी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद जले युवक को जिला अस्पताल उपचार के लिये भर्ती कराया गया था. यहां से उसको सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया था. देर रात इलाज के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उसकी मौत हो गई. वहीं आग लगने के दौरान बुझाने का प्रयास करने पर चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इटावा: पुलिस को देख अपराधी ने खुद को लगाई आग, मौत - उत्तर प्रदेश समाचार
07:34 August 20
अभियुक्त पुष्पेंद्र ने पुलिस बल को देखकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए स्वयं अपने ऊपर प्लास्टिक की दो बोतलों में भरे हुए ज्वलनशील पदार्थ को डालकर माचिस से आग लगा ली.
इटावा जनपद के थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत कई मामलों में वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र दोहरे पुत्र नाथूराम निवासी मन्दिर महेवा थना बकेवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कई दिन से दबिश डाल रही थी. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी महेबा पुलिस टीम के साथ थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात की पुलिस भी अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गई थी. अभियुक्त पुष्पेंद्र ने पुलिस बल को देखकर अपनी कानूनी गिरफ्तारी से बचने के लिए स्वयं अपने ऊपर प्लास्टिक की दो बोतलों में भरे हुए ज्वलनशील पदार्थ को डालकर माचिस से आग लगा ली.
इस दौरान चौकी इंचार्ज महेबा व साथी पुलिसकर्मी भी आग से घायल हो गए. अभियुक्त को आग से बचाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे उपचार के लिए सैफई पीजीआई रेफर कराया गया, जिसकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस से बचने के लिए खुद को लगाई आग
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात के सब इंस्पेक्टर रामकिशोर सिंह पुलिस फोर्स द्वारा महेबा चौकी पर पहुंचकर अभियुक्त तथा अभियुक्त द्वारा किये गये अपराधों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर कई स्थान पर दबिश दी गयी थी. अभियुक्त के न मिलने पर कानपुर देहात पुलिस टीम द्वारा धारा 55 CrPC के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गिरफ्तारी तहरीर दाखिल की गयी थी. इसी के आधार पर बकेवर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी थी, जहां पुलिस को देखकर अभियुक्त ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.