इटावा: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 का है. यहां शातिर बदमाश चिंटू यादव अपनी कार के साथ खड़ा था, तभी पुलिस से इसकी मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने इसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में बदमाश चिंटू यादव के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
इटावा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल - police encounter news
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश चिंटू यादव गोली लगने से घायल हो गया. बदमाश चिंटू के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल.
इसे भी पढ़ें:-पीलीभीत: बड़ौदा बैंक में लगी आग, पूरे इलाके में छाया अंधेरा
जानें क्या है पूरा मामला
- थाना बकेवर क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 पर शातिर बदमाश चिंटू यादव की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी शातिर बदमाश चिंटू यादव घायल हो गया.
- पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश चिंटू यादव के पैर में गोली लग गई.
- पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
- पुलिस ने शातिर बदमाश के पास से चोरी की कार भी बरामद की है.
- चिंटू यादव जहरखुरानी गैंग का मास्टरमाइंड सरगना है और इटावा के शिक्षक यतीन्द्र पटेल की हत्या में भी वांछित था.
- चिंटू का गैंग एटा इटावा, फिरोजाबाद, आगरा और मैनपुरी से अपनी कार में यात्रियों को बैठाता था और रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उन्हें लूटकर फरार हो जाता था.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST