इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में एसएसपी आकाश तोमर ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसके तहत 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को देखकर आरोपी संदीप उर्फ डैनी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने घेराबंदी कर इनामी को किया गिरफ्तार - ssp akash tomar
इटावा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
![पुलिस ने घेराबंदी कर इनामी को किया गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9890222-624-9890222-1608041476265.jpg)
थानाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, उप निरीक्षक जसवंत सिंह मंगलवार को सुबह 7 बजे कस्बा इकदिल पश्चिमी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे. उसी समय पुलिस को देखकर आरोपी संदीप उर्फ डैनी भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि 14 अक्टूबर को मैं और मेरे साथियों ने निवासी ग्राम सिरसा थाना बसरेहर संतोष कुमार चौबे से करीब 9 बजे चितभवन पुल पर लूटपाट की थी. इसमें हमारे साथी बृजेश कुमार, अनुज कुमार, मदन कुमार आदि आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व दर्ज मुकदमा संख्या 365,392, 411 आईपीसी के तहत 25 हजार के इनामी निवासी नगला खुशाल थाना करहल जिला मैनपुरी के संदीप को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ थाना वैदपुरा सहित कई थानों में लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं. टीम में एसआई राजेश यादव, एसआई जसवंत सिंह, कस्बा इंचार्ज गीतम सिंह शामिल रहे.