उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में समाधि स्थल पर युवक ने की आत्महत्या, पिता ने जांच के लिए उठाई आवाज - चंदेठी गांव में युवक ने की आत्महत्या

इटावा में एक युवक ने आत्महत्या (Youth commits suicide) कर ली. पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 10:50 PM IST

इटावा:जनपद के भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चन्देठी में एक किसान के बेटे ने आत्महत्या कर ली. बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

ग्राम चन्देठी निवासी किसान अशोक कुमार यादव का बेटा अभिषेक उर्फ राहुल यादव (28) फोन पर बात कर रहा था. बात करते-करते वह घर के पास बने समाधि स्थल के पास चला गया. वहां उसने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने राहुल का शव देखा तो कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक उर्फ राहुल कुमार यादव खेती किसानी के अलावा अपनी आटा चक्की पर काम करके परिजनों का भरण-पोषण करता था. राहुल का एक 5 साल का बेटा राघव है. राहुल की मौत से उसकी पत्नी अलका यादव सहित माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. अभिषेक के पिता अशोक कुमार ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

वहीं, इस मामले में उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक राहुल के पिता ने आत्महत्या के मामले में थाने में प्रार्थना पत्र सौंपा है. वहीं, इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है. सीओ ने भी मामले में तहकीकात की है. प्रेम संबंध की भी चर्चा है. इससे आहत होकर आत्महत्या करना बताया जा रहा है. अभिषेक शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी इटावा में रह रही थी. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें: बीमारी के तंग आकर वृद्ध ने की आत्महत्या, परिवार में कोहराम

यह भी पढ़ें: Banda News : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत, परिजनों ने बोलने से किया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details