उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में इटावा में प्रदर्शन, डीएम से बोले- आरोपियों को मिले फांसी

By

Published : Jul 17, 2023, 10:57 PM IST

पिछले 5 जुलाई को कर्नाटक में जैन मुनि के अपहरण के बाद नृशंस हत्या कर दी गयी थी. इटावा जैन समाज ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जैन समाज ने इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

Etv Bharat
जैन मुनि के हत्यारों को कठोर सजा दिलाने की मांग

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या को लेकर इटावा में विरोध प्रदर्शन

इटावा: कर्नाटक में जैन मुनि के अपहरण के बाद नृशंस हत्या को लेकर जैन समुदाय में रोष दिखाई दिया. सकल जैन समुदाय ने इसको लेकर इटावा के कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने के साथ ही आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की. इसके अलावा देश भर में जैन मुनियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आवाज भी उठाई.

बता दें कि, पिछले 5 जुलाई को कर्नाटक के बोलगावी की चिक्कोडी तालुक में दिगम्बर जैन मुनि काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण करके हत्या कर दी गयी थी. इसको लेकर इटावा में सकल जैन समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस घटना को लेकर जैन समुदाय ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी की सजा देने और पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच करने की मांग की है.


प्रदर्शन करने वाले धर्मेंद्र जैन ने बताया कि, आज भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने देश के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है. सम्पूर्ण विश्व का जैन समाज इस घटना से बेहद दुखी होकर सदमें में है और आक्रोशित भी है. हम कैसे अपने पूज्य साधुओं की सुरक्षा करें. मांग है कि, इस घटना की सीबीआई से जांच और फास्ट ट्रैक में सुनवाई हो.

इसे भी पढे़-ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोकने पर चचेरी बहनों ने दी जान, कमरे में मिली दोनों की लाश


बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी: जैन समुदाय की मांग है कि,लंबे विहारों में हाईवे पर हर 5-6 किमी पर ठहरने की व्यवस्था हो. जैन आयोग का वक्फ बोर्ड की तर्ज पर गठन किया जाये. जैन तीर्थों की पूर्ण सुरक्षा हो. इन्हीं सब मांगों को लेकर आज सकल जैन समुदाय एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने पर विवश हो गया. अगर जल्दी आरोपीयों को फांसी नहीं दी गई तो शक्ल जैन समुदाय बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा. इस मौके पर संजीव कुमार जैन, अर्पित जैन, पीयूष जैन, रोहित जैन, पियूष जैन, विवेक जैन, धर्मेंद्र जैन, सुधांशु जैन, संजू जैन, वैभव जैन आदि जैन समुदाय के लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़े-शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की ईंट और चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details