उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान की हत्या, रात में पड़ोसी से हुआ था झगड़ा - इटावा में किसान की हत्या

सैफई थाना क्षेत्र के गांव हरदोई में घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इटावा
इटावा

By

Published : Jul 6, 2023, 10:33 PM IST

इटावा :जिले के सैफई थाना क्षेत्र के गांव हरदोई में घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. किसान की हत्या से गांव ने सनसनी फैल गई. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम हरदोई निवासी किसान साहब सिंह बुधवार की रात घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे. रात में अज्ञात हमलावरों ने साहब सिंह के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हत्या का पता गुरुवार की सुबह लगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल और इंस्पेक्टर राम गोविंद आदि पहुंच गए. रेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई.

अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि ग्राम हरदोई निवासी किसान साहब सिंह (60) पुत्र राजाराम बुधवार रात घर के बाहर बने चबूतरे टिनशेड के अंदर सो रहा था. रात में किसी समय बदमाशों ने साहब सिंह के सिर पर धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी. घटना का पता गुरुवार की सुबह लगा. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम भी बुला लिया गया. किसान बेहद गरीब था. पत्नी की काफी वर्ष पहले मौत हो गई थी. घर में 13 वर्ष की उसकी बच्ची अंजू रहती थी. बेटा अंकित बाहर प्राइवेट नौकरी करता था.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि सैफई में ग्राम हरदोई में साहब सिंह और धर्मेंद्र पड़ोसी थे. इन दोनों की किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद ही साहब सिंह का क्षत विक्षत शव मिला है. ऐसा लग रहा है कि उसी ने ही हत्या की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इनका आपस में झगड़ा हुआ है और इसी के चलते हत्या हुई है. मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :चार दिन पहले लापता हुए बालक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details