इटावा :दूल्हा-दुल्हन की शादी में आलू विलेन बन गया. शादी के दिन दूल्हा आलू बेचने चला गया. इसके कारण वह बारात लेकर पहुंचा ही नहीं. मामला जिले के भरथना इलाके का है. मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कई जोड़ों की शादी कराई जा रही थी. इसी में एक जोड़ा अर्चना और सतेंद्र बाबू का भी था. काफी इंतजार के बाद दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तो लड़की पक्ष ने नाराजगी जताई. शादी में दिलचस्पी न लेने का आरोप मढ़ दिया. बुधवार को लड़का और लड़की पक्ष तहसील में पहुंचे. लड़की पक्ष ने एक एग्रीमेंट भी कराया. इसके तहत लड़का पक्ष की ओर से विधि-विधान से फरवरी में लड़की वालों के यहां बारात ले जाई जाएगी. दोनों की गाजे-बाजे के साथ शादी कराई जाएगी.
मंगलवार को होनी थी शादी :भरथना थाना क्षेत्र के गांव समसपुरा मुड़ैना निवासी युवती अर्चना की शादी औरैया जिले के विधूना के गांव बहलोलपुर के रहने वाले सतेंद्र बाबू के साथ तय हुई थी. दोनों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण भी करा रखा था. दोनों परिवारों में कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रहीं थीं. मंगलवार को भरथना में सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम था. अर्चना ने बताया कि शादी के लिए उसके परिवार के लोग समय से मंडप में पहुंच गए थे. वह पूरी तरह सज-धजकर पहुंची थी. काफी देर तक इंतजार के बावजूद सतेंद्र बाबू मंडप में नहीं पहुंचे. इससे शादी नहीं हो पाई. वहीं बताया जा रहा है कि शादी वाले दिन युवक आलू बेचने कानपुर चला गया था. इसकी वजह से वह नहीं पहुंच पाया. जबकि युवती के परिजनों ने लड़का पक्ष पर शादी में दिलचस्पी न लेने का आरोप लगाया.