इटावाःप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार के तमाम दावों की हकीकत इटावा जिला अस्पताल में देखने को मिल रही है. मरीज अस्पताल में समय से पहले पहुंच जा रहे है, लेकिन अस्पताल कुछ डॉक्टर और कर्मचारी देरी से पहुंचते हैं. सरकारी अस्पताल के खुलने के समय 8 बजे है, लेकिन कुछ डॉक्टर और कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते. इसके चलते मरीजों को अपनी परेशानियों के साथ घंटो-घंटो तक इंतजार करना पड़ता है. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के सख्त निर्देशों के बाद भी इटावा जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हो रहा है.
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे एक मरीज ने बताया कि वह सुबह 7 बजे से कमरे के बाहर बैठा इंतजार कर रहा है. लेकिन, न तो अल्ट्रासाउंड जांच का कमरा खोला गया और न ही कोई कर्मचारी पहुंचा. जिला अस्पताल के सीएमएस एमएम आर्या के अनुसार अस्पताल में सभी विभागों के खुलने का समय सुबह 8 बजे है. मरीजों के अनुसार 9 बजे के बाद भी अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताला लटका नजर आता है. अस्पताल के कर्मचारी ड्यूटी के दौरान घंटों तक फोन पर बात करते नजर आते हैं.