उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद कमरे में मिला युवक दो दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस - फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र

इटावा जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 27, 2023, 8:37 PM IST

इटावाः फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजीत नगर मोहल्ला में रहने वाले एक युवक का शव घर के बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस ने शव को कब्जे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रमेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

पुलिस के मुताबिक, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजीत नगर मोहल्ला निवासी तेज चंद्र (24) का शव बंद कमरे में मिला है. तेज चंद्र मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं था. वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था. उसके पापा वहां सिलाई का काम करते हैं. दो दिन पहले वह ही फ्रेंड्स कॉलोनी थाना के मोहल्ला अजीत नगर में बने अपने ही मकान में रहने के लिए आया था.

मृतक के मामा के बेटे राहुल ने बताया कि शुक्रवार को वह दिल्ली से चलकर इटावा आया था. शाम के बाद से वह अपना फोन नहीं उठा रहा था, तभी रविवार को फोन किया तो फोन नहीं उठाया. इसके बाद अजीत नगर में ही रह रहे मामा के बेटे राहुल को इस बात की सूचना दी जब वह घर पहुंचा तो अंदर से मैन गेट बंद था. काफी देर गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला. तभी राहुल ने पड़ोस के घर की छत से अपने घर के अंदर गया. उसने पूरे घर में जब देखा तो तेज चंद्र कहीं दिखाई नहीं दिया. कुछ देर बाद देखा तो उसका शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.

उसने इस बात की जानकारी मृतक के पिता अवधेश को दी. उन्होंने सूचना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी रमेश सिंह ने सूचना उच्च अधिकारियों को. गेट खुलवाने के बाद पता चला कि मृतक का शव 2 से 3 दिन का लग रहा है, क्योंकि उसका शव फूल गया था और शव से दुर्गंध भी आने लगी थी. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव अपने घर पर पड़ा हुआ है. कमरा अंदर से बंद है, जिसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंची थी और फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया था. वहां पर देखने पर पर यह प्रतीत हुआ कि मृतक व्यक्ति ने घटना खुद की या किसी के द्वारा किया गया. शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. कुछ वहां पर धारदार औजार भी मिले हैं और कुछ अन्य तथ्य भी प्रकट हुए हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

पढ़ेंः आत्मदाह करने वाली युवती की मौत, दो बच्चों के पिता ने किया था यौन शोषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details