उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में पत्नी संग आए फौजी का बैग गिरते ही चली गोली, पास ही बैठा युवक हुआ घायल - Etawah Bank youth injured by bullet

इटावा में स्टेट बैंक की रामनगर शाखा में फौजी का बैग गिरते ही गोली चल गई (shots fired in state bank). बैग में लोडेड रिवाल्वर रखी थी. इस घटना में एक युवक घायल (young man injured) हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 10:23 PM IST

स्टेट बैंक की रामनगर शाखा में गोली चलने की घटना के बारे में जानकारी देते एसएसपी.

इटावा :स्टेट बैंक की रामनगर शाखा में पत्नी संग आए फौजी का बैग गिरते ही गोली चल गई. गाेली बैग में रखे लोडेड रिवाल्वर से चली थी, जो पास ही कुर्सी पर बैठे एक युवक की जांघ के आरपार हो गई. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही फौजी को हिरासत में लिया है. इस बीच फौजी की पत्नी बैग उठाकर वहां से निकल गई. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

बैंक में एटीएम कॉर्ड लेने पहुंचा था युवक

अशोक नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अनुराग राठौर अपनी बहन का एटीएम कॉर्ड लेने के लिए उसके साथ स्टेट बैंक की रामनगर शाखा गया था. बैंक के अंदर जब वह एटीएम कॉर्ड लेने के लिए प्रतीक्षा में कुर्सी पर बैठा था, तभी गोली चल गई. गोली उसके दायें पैर की जांघ के आरपार हो गई. गोली पास में खड़े फौजी योगेंद्र नारायण सिंह यादव निवासी नगला अतबल, थाना एरवा कटरा, औरैया का बैग हाथ से छूटकर गिरने से चली थी. बैग में उसकी लोडेड रिवाल्वर रखी थी. मौके की नजाकत को भांपते हुए फौजी की पत्नी ने तुरंत बैग उठाया और बैंक से बाहर निकल गई. जबकि उसकी स्कूटी बैंक परिसर में ही रह गई.

पुलिस ने फौजी को हिरासत में लिया

बैंक के समीप ही फ्रेंड्स कॉलोनी थाना है. दोपहर 12.28 बजे हुए हादसे की जानकारी पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह तुरंत बैंक पहुंच गए और फौजी योगेंद्र को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पत्नी रेखा के साथ बैंक में रुपये निकासी के लिए आए थे. वह सेना में हैं और रिवाल्वर का लाइसेंस जम्मू-काश्मीर में तैनाती के समय का है. वर्तमान में लांस नायक के रूप में तैनाती असम में है. वह 12 दिन की छुट्टी पर अजीतनगर स्थित किराये के घर पर आए हुए थे. लोडेड रिवाल्वर बैग में रखी थी, जो पत्नी ले गई है. बैंक के शाखा प्रबंधक गजेंद्र प्रताप सिंह ने घायल युवक को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचवाया. दूसरी तरफ पुलिस फौजी की पत्नी की तलाश में सक्रिय है. बैंक परिसर से स्कूटी को बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें : स्कूल परिसर में चारपायी पर सो रहे डेढ़ साल के बच्चे पर सहायक अध्यापक ने चढ़ा दी कार

यह भी पढ़ें : इटावा में डबल मर्डर के हत्यारोपी बदमाशों से मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details