इटावा: जिले में मंगलवार को जिला जजी परिसर को कंटेनमेंट जोन में आने के कारण सभी न्यायालयों को अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है. अब इनमें कोई काम नहीं होगा. वहीं जमानत के मामलों की सुनवाई छुट्टी के दिनों की तरह की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान न्यायालय का काम ऐसे ही चला था. बहुत ही जरूरी मामलों में ऑनलाइन सुनवाई हुई थी. वहीं जनपद में लगातार कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार शाम तक जनपद में 212 कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिसमें 94 ठीक हो चुके हैं. वहीं 110 का अभी भी उपचार चल रहा है. इसी के साथ जिले में 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं एक की मौत एक्सीडेंट में हुई थी, जो बाद में कोरोना संक्रमित निकला था.
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार होगी सुनवाई