उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: कंटेनमेंट जोन में आया जिला जजी परिसर, न्यायालय बंद - court closed in etawah

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में न्यायालय को अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना मरीज पाये जाने के बाद यह फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान मामलों की सुनवाई छुट्टी के दिनों की तरह ही की जाएगी.

इटावा
बंद हुआ न्यायालय

By

Published : Jun 23, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले में मंगलवार को जिला जजी परिसर को कंटेनमेंट जोन में आने के कारण सभी न्यायालयों को अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है. अब इनमें कोई काम नहीं होगा. वहीं जमानत के मामलों की सुनवाई छुट्टी के दिनों की तरह की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान न्यायालय का काम ऐसे ही चला था. बहुत ही जरूरी मामलों में ऑनलाइन सुनवाई हुई थी. वहीं जनपद में लगातार कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार शाम तक जनपद में 212 कोरोना के मामले आ चुके हैं, जिसमें 94 ठीक हो चुके हैं. वहीं 110 का अभी भी उपचार चल रहा है. इसी के साथ जिले में 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं एक की मौत एक्सीडेंट में हुई थी, जो बाद में कोरोना संक्रमित निकला था.

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार होगी सुनवाई

अभी तक न्यायालय में छुट्टी के दिन में एक मजिस्ट्रेट बैठ कर सुनवाई करते थे. वहीं कोरोना काल में ऑनलाइन सुनवाई की जाती थी. लेकिन अब कंटेनमेंट जोन में आने की वजह से अब उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आगे सुनवाई की जाएगी.

अगले आदेश तक रहेगी यह व्यवस्था

प्रशासनिक अधिकारी सत्येंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब न्यायालय में सभी मामलों की सुनवाई छुट्टी के दिन की तरह होगी. वहीं उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक ऐसे ही न्यायालय का काम होगा. अब सभी को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details