दिल्ली से इटावा लौटी एक बुजुर्ग महिला, ग्रामीणों ने पूरे परिवार को भेजा जिला अस्पताल - कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला
यूपी के इटावा में एक बुजुर्ग महिला को पूरे परिवार समेत जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले दिल्ली से आई थी. बुजुर्ग महिला को सर्दी जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना जिला अस्पताल को दी.
कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग महिला जिला अस्पलात में भर्ती.
इटावा:जिले के सिरसा गांव में कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटी बुजुर्ग महिला को सर्दी जुकाम की शिकायत हुई. ग्रामीणों ने उन्हें कोरोना का संदिग्ध मानते हुए इसकी सूचना जिला अस्पताल में की. जिसके बाद बुजुर्ग महिला और उसके पूरे परिवार को जिला अस्पताल लाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
- सिरसा गांव में कुछ दिन पहले एक महिला दिल्ली से लौटी थी.
- महिला को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी.
- इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
- ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जिला अस्पताल को दी.
- पूरा परिवार जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में है.
- सभी की कोरोना जांच के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST