इटावा:जिले से लोकसभा सांसद और अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संसदीय क्षेत्र ने चार बार मुख्यमंत्री दिए, लेकिन अभी तक जिले में एक भी औद्योगिक इकाई नहीं लगवा पाए. इस दौरान बिना नाम लिए ही वे सपा परिवार पर निशाना साधते नजर आए.
आपराधिक छवि सुधारना प्राथमिकता
सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि जब मैं जिले से सांसद बना था, तो यहां पर एक बड़ी समस्या थी कि इस जिले की छवि अपराधिक थी. यहां पर अपराधिक मामले और लॉ एन ऑर्डर की बड़ी समस्या थी. मैंने चुनाव जीतने के बाद खुले मंच से हमेशा कहा कि जिले की आपराधिक छवि सुधारना मेरा पहला लक्ष्य है. आज जिले की छवि आपराधिक न होकर प्रगतिशील है और लॉ एंड ऑर्डर भी सामान्य है.