उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावाः विधान परिषद चुनाव में तहसील स्तर पर बनेंगे कंट्रोल रूम - स्नातक निर्वाचन

यूपी के इटावा जिले में विधान परिषद स्नातक/शिक्षक निर्वाचन को शांतिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा. इसके लिए तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाए जाएंगे. साथ ही जिले में 59 जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.

By

Published : Nov 9, 2020, 7:58 PM IST

इटावाः जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के आडीटोरियम हाल में विधान परिषद शिक्षक/स्नातक निर्वाचन 2020 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि विधान परिषद का निर्वाचन अन्य निर्वाचनों से भिन्न होता है. सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का गभ्भीरतापूर्वक निर्वहन करें.

जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि विधान परिषद स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन के लिए जनपद में कुल 59 मतदेय स्थलों पर 01 दिसबंर को मतदान होगा. प्रत्येक मतदेय स्थल पर 01 पीठासीन अधिकारी तथा 03 अन्य कर्मचारी लगाए जाएंगे. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में भारत सरकार के विभिन्न विभागो डाकघर, बैंक, बीमा कंपनी आदि के कर्मचारी लगाए जाएंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान कार्मिकों, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए सैनिटाइजर, फेस सील्ड, मास्क, ग्लब्स, पीपी किट आदि की अभी से पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर लें. जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 05688-250026 जारी किया गया है.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाष श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एवं नोडल अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details