उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

इटावा के सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में गुरुवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान कुलपति प्रो. राजकुमार ने कहा कि संविधान दिवस को मनाने का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है.

सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय
सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 27, 2020, 7:52 PM IST

इटावा: सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में गुरुवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान कुलपति प्रो. राजकुमार ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी, जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रस्तावना को दोहराकर ईमानदारी से पालन करने की शपथ ली.

कुलपति प्रो. राजकुमार ने बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा संविधान है. इसमें सभी वर्गों के हितों के मद्देनजर विस्तृत प्रावधानों को शामिल किया गया है. संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 125वीं जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 से इस दिन को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वास्तव में संविधान दिवस को मनाने का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है.

कार्यक्रम में कुल सचिव सुरेश चंद्र शर्मा, संकायाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार, कुल सचिव सुरेश चंद्र शर्मा, ओएसडी गुरजीत सिंह कलसी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details