इटावा:जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पारिवारिक विवाद में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में सिपाही को इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है. मामला इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के ओमपुरम कॉलोनी का है. औरैया जिले के एरवाकटरा थाना में तैनात सिपाही बृजेश कुमार ने तमंचे से वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनास्थल से तमंचे को बरामद कर लिया गया है.
इटावा में पारिवारिक विवाद में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, हालत नाजुक
19:01 November 22
घायल सिपाही को इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है
इटावा के रहने वाले औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही ने पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. सिपाही को नाजुक हालत के चलते सैफई रेफर कर दिया गया. वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक व थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के होम पुरम कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय ब्रजेश यादव पुत्र स्व. भरजोर सिंह यादव औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना में सिपाही के पद पर तैनात हैं. बृजेश मंगलवार को अपने घर इटावा आए हुए थे. पड़ोसियों के मुताबिक, यहां किसी बात पर उनका पत्नी से विवाद हुआ. उसके बाद शाम को उनके घर से गोली चलने की आवाज आई. गोली चलने की आवाज जब परिजनों ने सुनी तो आनन-फानन में मौके पर जाकर देखा. जहां सिपाही ब्रजेश यादव और उसकी पत्नी सिपाही को उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां. डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल के लिए रेफर कर दिया.
परिजनों ने कही पति-पत्नी के तनाव में होने की बात
गोली की आवाज के बाद परिजनों ने अंदर वाले कमरे में जाकर देखा तो बृजेश व उसकी 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी. परिजनों के मुताबिक सिपाही ने पहले तमंचे से अपनी पत्नी को गोली मारी है. उसके बाद स्वयं को गोली मारी. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस वजह से उन्होंने गोली मारी है. परिजन सिपाही के टेंशन में रहने की बात कह रहे हैं. सिपाही के एक बेटा और एक बेटी है, बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा पिता का सैफई में इलाज करा रहा है.वहीं सत्यपाल सिंह एसपी ग्रामीण ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि औरैया में डायल 112 में तैनात ब्रजेश यादव ने अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली है. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और ब्रजेश को गंभीरावस्था में सैफई में भर्ती करा दिया है. अभी तक जो कारण सामने निकल कर आया है. उसमें पति-पत्नी दोनों में सुबह से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद शाम को इस घटना की जानकारी मिली थी.
इसे भी पढे़ं-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 5 की मौत, 42 घायल