उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिमी यूपी के किसानों ने किया नए कृषि कानून का समर्थन - कांग्रेस ने किसानों का किया समर्थन

कांग्रेस कमेटी ने किसानों का किया समर्थन.
कांग्रेस कमेटी ने किसानों का किया समर्थन.

By

Published : Dec 20, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 7:48 PM IST

19:44 December 20

पश्चिमी यूपी के किसानों ने कहा कृषि कानून लागू किए जाने से कृषि दलाल खत्म हो जाएंगे

पश्चिमी यूपी के किसानों ने किया नए कृषि कानून का समर्थन

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान कृषि कानून के समर्थन में उतर आए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में किसान मेरठ के रास्ते गाजियाबाद बॉर्डर के लिए कूच कर रहे हैं. कृषि समर्थन में आए किसानों का कहना है कि पीएम मोदी ने जो कृषि कानून बनाया है वह सब किसानों के हित में है. इसके लागू किए जाने से कृषि दलाल खत्म हो जाएंगे. किसानों को मनचाही जगह-बाजारों में अपनी फसल वाजिब दाम पर बेचने का अधिकार मिल जाएगा. किसानों ने कहा कि उन्हें अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास है. वह कभी किसान का अहित नहीं कर सकते हैं. किसानों का यह भी कहना है कि जिन किसान संगठनों ने कृषि कानून पारित होने पर स्वागत किया था, आज वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं. कृषि कानून में कोई कमी है तो उसे संशोधन कर सरकार दूर कर रही है.

19:38 December 20

कांग्रेस ने नए कृषि बिल को तत्काल खत्म करने की मांग

कांग्रेस ने नए कृषि बिल को तत्काल खत्म करने की मांग

फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को कांग्रेस कमेटी फर्रुखाबाद द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जनपद से लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत को दिया गया. ज्ञापन में उन्होंने विभिन्न मांगों के जरिए नए कृषि बिल को तत्काल प्रभाव से खत्म किए जाने की बात कही.

19:32 December 20

मृतक किसानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मुजफ्फरनगर: किसान आंदोलन में अब तक मृतक किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जनपद में स्थित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और मृतक किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

19:25 December 20

कांग्रेस ने सांसद और बीजेपी नेता डॉ. चंद्र सेन जादौन के आवास का घेराव किया

सांसद को सौंपा ज्ञापन.

फिरोजाबाद: प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को सिरसागंज स्थित जिले के सांसद और बीजेपी नेता डॉ. चंद्र सेन जादौन के आवास का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सांसद को एक ज्ञापन भी सौंपा साथ ही मांग भी की कि सरकार काले कानून को वापस ले. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को माना जाए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में में सिरसागंज पहुंचे थे.

18:13 December 20

भाजपा सरकार कर रही किसानों का उत्पीड़न

इटावा: जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी इटावा ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन किया और किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की. कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा तथा लोकसभा में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन विधायक सदर सरिता भदौरिया को सौंपा. इससे पहले कांग्रेस कमेटी ने विधायक के घर का घेराव किया था. इसका नेतृत्व कर रहे कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग किसान आंदोलन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कोई भी जनप्रतिनिधि किसानों की मांगों की आवाज सदन में नहीं उठा रहा है, यह बहुत ही निंदनीय है. जबकि इन्हीं किसानों के वोटों से उन्होंने सरकार बनाई और आज भाजपा की सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है. 

Last Updated : Dec 20, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details