इटावा:जिले कातीन दिवसीय दौरा पूर्ण कर रविवार को कमिश्नर सुधीर एम बोबडे कानपुर के लिए रवाना हुए. दौरे के दौरान कमिश्नर ने विभिन्न जरूरी बैठकें की व जनपद में अनेक जगहों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी उपायों पर बल दिया.
कमिश्नर का तीन दिवसीय दौरा खत्म
कानपुर कमिश्नर सुधीर एम बोबडे 9 जुलाई को देर शाम इटावा पहुंचे. उन्होंने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान संचारी रोग व कोरोना संक्रमण को लेकर विभागों के साथ कमिश्नर ने मीटिंग की. इस दौरान कानून व्यवस्था पर भी सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विकास भवन के नवीन सभागार में बैठक की गई. इसके साथ-साथ जनपद इटावा के जनप्रतिनिधियों के साथ भी अपने 3 दिन के दौरे के दौरान कमिश्नर ने बैठक की.
इटावा में तीन दिवसीय दौरा पूर्ण कर कानपुर रवाना हुए कमिश्नर - इटावा की ताजा खबरें
यूपी के इटावा में तीन दिवसीय दौरा पूर्ण कर कमिश्नर सुधीर एम बोबडे वापस कानपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरे के दौरान कमिश्नर ने जिले में कई समीक्षा बैठकें की. साथ ही जिले के आला अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए.
![इटावा में तीन दिवसीय दौरा पूर्ण कर कानपुर रवाना हुए कमिश्नर जिले में कमिश्नर का तीन दिवसीय दौरा पूरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:11:03:1594550463-up-etw-01-vijit-ruteen-up10078-12072020160249-1207f-01304-949.jpg)
कमिश्नर ने किया शहर का भ्रमण
इटावा नगर पालिका के चेयरमैन और समस्त अधिकारियों के साथ सुबह शहर का भ्रमण भी किया गया. इसके साथ-साथ रविवार को कमिश्नर ने नगर पंचायत इकदिल पहुंचकर इकदिल नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस मौके पर इटावा के जिलाधिकारी जेबी सिंह और मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर व अपर जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के साथ उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ भी मौजूद रहे.
स्वच्छता को लेकर दिए निर्देश
कमिश्नर कानपुर ने नगर पंचायत इकदिल के चेयरमैन को स्वच्छता पर विशेष बल देने पर जोर दिया और नगर पंचायत की गलियों का भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने जनता को मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने के लिए कहा. साथ ही सफाई रखने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया. इस कार्यक्रम के बाद भरथना क्षेत्र के बिरारी ग्राम पंचायत में बने ओपन जिम एवं पार्क का भी उद्घाटन कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने किया. इसके बाद अपने 3 दिन का दौरा पूर्ण कर कानपुर कमिश्नर वापस कानपुर के लिए रवाना हो गए.
कानपुर कमिश्नर का तीन दिवसीय दौरे को लेकर जनपद में भी अधिकारियों के बीच हलचल दिखी, जहां एक तरफ कमिश्नर ने 3 दिन के दौरान जनपद को करीब से समझा. वहीं अधिकारी भी अलर्ट दिखे.