उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने गांवों में देखी साफ-सफाई, इस पर रहा विशेष ध्यान - commissioner inspects villages in etawah

कानपुर मंडल के कमिश्नर दो दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचे. वहां दौरे के दूसरे दिन कमिश्नर राजशेखर ने बढ़पुरा के महानेपुर गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांवों को विकसित करने के निर्देश दिए.

commissioner inspected the villages
गांवों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

By

Published : Nov 20, 2020, 7:08 PM IST

इटावाःदो दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचे कमिश्नर राजशेखर ने दूसरे दिन बढ़पुरा के महानेपुर गांव का निरीक्षण किया. कमिश्नर राजशेखर ने गांव को विकसित करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा हर गांव विकसित हो इसके लिए गांवों में मॉडल तालाब बनवाना बेहद जरूरी है.

गांवों में तालाबों पर रहा जोर

कमिश्नर राजशेखर ने कहा गांव के मध्य में बने तालाबों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है. कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा गांव के एक तालाब को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करें. इसके अलावा ग्राम समाज की भूमि चिन्हित कर पिट बनाकर गांव के निकलने वाले कूड़े को डलवाने की व्यवस्था की जाए.

गांवों में गंदगी पर जताई नाराजगी

कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर ने विकास खंड बढ़पुरा के महानेपुर गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव के बीच में बने तालाबों के किनारे कूड़ा करकट पड़ा होने, तालाबों में गंदा पानी इकट्ठा होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने गांव से निकलने वाले कूड़े को ग्राम पंचायत की जमीन चिन्हित कर उसमें पिट बनाकर डलवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details