इटावाःदो दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचे कमिश्नर राजशेखर ने दूसरे दिन बढ़पुरा के महानेपुर गांव का निरीक्षण किया. कमिश्नर राजशेखर ने गांव को विकसित करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने कहा हर गांव विकसित हो इसके लिए गांवों में मॉडल तालाब बनवाना बेहद जरूरी है.
गांवों में तालाबों पर रहा जोर
कमिश्नर राजशेखर ने कहा गांव के मध्य में बने तालाबों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है. कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा गांव के एक तालाब को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करें. इसके अलावा ग्राम समाज की भूमि चिन्हित कर पिट बनाकर गांव के निकलने वाले कूड़े को डलवाने की व्यवस्था की जाए.
गांवों में गंदगी पर जताई नाराजगी
कानपुर मंडल के कमिश्नर डॉक्टर राजशेखर ने विकास खंड बढ़पुरा के महानेपुर गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव के बीच में बने तालाबों के किनारे कूड़ा करकट पड़ा होने, तालाबों में गंदा पानी इकट्ठा होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने गांव से निकलने वाले कूड़े को ग्राम पंचायत की जमीन चिन्हित कर उसमें पिट बनाकर डलवाने के निर्देश दिए.