इटावाःजिले के चकर नगर सर्किल के सीओ दरवेश कुमार को इटावा शहर में एक युवक से मारपीट व अभद्रता करने के आरोप में एसएसपी इटावा डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने जांचोपरांत तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से अटैच कर दिया है, वहीं सिपाही जगपाल को भी जांचोपरांत निलंबित कर दिया गया है.
घटना 15 जून की है. बीए तृतीय वर्ष के एक छात्र विमल ने आरोप लगाया था कि सीओ चकर नगर सर्किल और एक सिपाही ने उसे जमकर पीटा है. बताया जा रहा है कि इटावा के भरथना चौराहे से सीओ बिना वर्दी के अपनी कार से जा रहे थे. बीए तृतीय वर्ष का एक छात्र विमल भी रास्ते से गुजर रहा था. कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल से कट लगने पर बाइक सवार युवक गिर गया. छात्र का आरोप है कि सीओ अपनी सर्विस रिवॉल्वर उस पर तानकर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी ले गए और रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की. इसके बाद छात्र के पिता राधेश्याम थाने पहुंचे लेकिन इसके बाद भी छात्र को नहीं छोड़ा गया. मामले की खबर एसडीएम तक पहुंची. एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद युवक को छोड़ा गया. इस बारे में पता चलने पर एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए. मामले की जांच एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद ने की. एसएसपी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सीओ को मुख्यालय से अटैच कर दिया. सिपाही जगपाल को भी निलंबित किया गया है.