उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट और अभद्रता में सीओ जिला मुख्यालय से अटैच

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गंभीर आरोप लगने पर सीओ चकर नगर और एक सिपाही पर एसएसपी ने कार्रवाई की है.

By

Published : Jun 23, 2021, 9:07 AM IST

इटावा
इटावा

इटावाःजिले के चकर नगर सर्किल के सीओ दरवेश कुमार को इटावा शहर में एक युवक से मारपीट व अभद्रता करने के आरोप में एसएसपी इटावा डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने जांचोपरांत तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से अटैच कर दिया है, वहीं सिपाही जगपाल को भी जांचोपरांत निलंबित कर दिया गया है.

घटना 15 जून की है. बीए तृतीय वर्ष के एक छात्र विमल ने आरोप लगाया था कि सीओ चकर नगर सर्किल और एक सिपाही ने उसे जमकर पीटा है. बताया जा रहा है कि इटावा के भरथना चौराहे से सीओ बिना वर्दी के अपनी कार से जा रहे थे. बीए तृतीय वर्ष का एक छात्र विमल भी रास्ते से गुजर रहा था. कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. मोटरसाइकिल से कट लगने पर बाइक सवार युवक गिर गया. छात्र का आरोप है कि सीओ अपनी सर्विस रिवॉल्वर उस पर तानकर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी ले गए और रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की. इसके बाद छात्र के पिता राधेश्याम थाने पहुंचे लेकिन इसके बाद भी छात्र को नहीं छोड़ा गया. मामले की खबर एसडीएम तक पहुंची. एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद युवक को छोड़ा गया. इस बारे में पता चलने पर एसएसपी ने जांच के निर्देश दिए. मामले की जांच एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद ने की. एसएसपी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सीओ को मुख्यालय से अटैच कर दिया. सिपाही जगपाल को भी निलंबित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये की मांग नहीं हुई पूरी तो पत्नी को दिया तीन तलाक

इटावा जिले के एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह इस कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में हैं. देखा जाता था कि यदि पुलिस पर कभी आरोप लगें तो वरिष्ठ अधिकारी अक्सर सिपाही व उप-निरीक्षक तक ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते थे लेकिन इस बार अलग ही दृश्य दिखा. सीओ चकरनगर पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट व अभद्रता करने के आरोप लगे तो, उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया, हालांकि इतने गंभीर आरोप पर सिर्फ जिला मुख्यालय से अटैच करना भी सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details