उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: कार्यालय में आपस में लड़ गए कांग्रेसी कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप - इटावा

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता आपस में लड़ गए. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान दोनों गुटों के नेताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए.

etawah congress
इटावा में आपस में लड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Jun 10, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे महारसोई में बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में लड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में आपस में हाथापाई होने लगी. इस दौरान बीच बचाव में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का कुर्ता भी फट गया. वहीं कांग्रेस के दोनों गुटों के नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए.

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के बाद से ही सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ. जिसके तहत महारसोई चलाई जा रही है. इस दौरान जिला कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस के ही कार्यकर्ता आपस में लड़ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

कांग्रेस के दोनों गुटों ने एक दूसरे के नेताओं को जमकर पीटा. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे जिला अध्यक्ष का कुर्ता भी फट गया. वहीं अब दोनों गुटों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. एक गुट के नेता अरुण यादव धरने पर बैठ गए और उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा बैठा रहूंगा. वहीं दूसरे पक्ष के नेता पल्लव ने अपनी शिकायत लिखित रूप में एसएसपी को दे दी है.

'जब तक नहीं मिलेगा न्याय, धरना रहेगा जारी'

यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि मैं जब कार्यालय आया तो एकाएक पल्लव दुबे और उनके कुछ साथियों ने मुझ पर हमला बोल दिया. मेरे साथ मारपीट की, जिसके बाद अब मुझे उनसे जान का खतरा है. मैं अब धरने पर बैठ गया हूं. जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा तब तक मैं यहां से नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि या तो पल्लव दुबे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए या तो उसे पार्टी से निष्कासित किया जाए.

'ईर्ष्या भाव की वजह से हमला'

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने बताया कि उनके लिए लगातार अरुण यादव फेसबुक और सोशल मीडिया पर अवैध तरह से उल्टे सीधे कमेंट करवा रहे थे. जिसके बाद उन्होंने उनसे बार-बार इसके लिए मना किया और जब वे नहीं माने तो उन्होंने उनको कार्यालय बुलाया.

कार्यालय में उनके साथियों ने मुझ पर हमला बोल दिया. जिसमें उनके गले की चैन और पैसे भी छीन लिए गए. उन्होंने कहा कि अरुण यादव पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं और कांग्रेस जैसे बढ़ रही है, उसको लेकर ईर्ष्याभाव की वजह से मुझ पर हमला हुआ. मैंने इसकी शिकायत एसएसपी से की है और आगे कार्रवाई की मांग कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें-इटावा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details