उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: मास्क न पहनने वालों पर शिकंजा कसा, दस लोगों का चालान - इटावा में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

यूपी के इटावा में सिटी मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट परिसर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मास्क न लगाने वालों का चालान किया गया.

itawah news
इटावा में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

By

Published : Jul 2, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जनपद में कोविड-19 के चलते अनलॉक 2 के बाद लोग अब अपने काम के लिए घर से निकलने लगे हैं. वहीं कचहरी परिसर में भी लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन लोगों में अब भी कोविड-19 को लेकर कम जागरूकता नजर आ रही है. इसको लेकर गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने परिसर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

लॉकडाउन के बाद से चल रहा अभियान
सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद से परिसर में लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हम मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हैं. इसके साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक भी करते हैं. इसके चलते गुरुवार को भी कई सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों का चालान किया गया.

बाइक पर मास्क के साथ हेलमेट भी जरूरी
उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि बाइक से यात्रा करने वाले लोग मास्क के साथ हेलमेट भी अवश्य लगाएं. अगर मास्क आपको कोरोना से सुरक्षित रखता है तो हेलमेट आपको सड़क पर सुरक्षित रखता है. हम लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं, जिससे लोग मास्क लगाने को आदत बना सकें.

वसूला गया 1000 रुपये का जुर्माना
उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कचहरी परिसर में 10 से अधिक लोगों के चालान काटे गए हैं. इन सभी लोगों से 100 रुपये के हिसाब से करीब 1000 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जिन लोगों के चालान काटे गए प्रशासन की तरफ से उनको मास्क भी दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details