इटावा: जनपद में कोविड-19 के चलते अनलॉक 2 के बाद लोग अब अपने काम के लिए घर से निकलने लगे हैं. वहीं कचहरी परिसर में भी लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन लोगों में अब भी कोविड-19 को लेकर कम जागरूकता नजर आ रही है. इसको लेकर गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत उन्होंने परिसर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन के बाद से चल रहा अभियान
सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन हटने के बाद से परिसर में लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हम मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हैं. इसके साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक भी करते हैं. इसके चलते गुरुवार को भी कई सरकारी कर्मचारियों और आम लोगों का चालान किया गया.