उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in UP: इटावा और जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत - Death of father and son in Etawah

उत्तर प्रदेश के इटावा और जौनपुर में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Jaunpur)हो गया. जहां एक ओर पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 12:41 PM IST

इटावा/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के इटावा और जौनपुर में मंगलवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंद दिया. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, लाइनबाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूफई के पास की है. यहां कबाड़ का काम करने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीपुरा निवासी यूनुस (50) अपने पुत्र सुहेल (12) के साथ इकदिल में रहने वाली अपनी बेटी रुखसार को लेने घर गए थे. जहां वह अपने दामाद कासिम और साले सलीम निवासी भिंड के साथ मंगलवार की रात ई-रिक्शा से लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में यूनुस व सुहेल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रुखसार, कासिम और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया. इटावा इमरजेंसी के डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 5 लोगों को लाया गया है. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा
जनपद केलाइनबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक बाइक सवार दंपति को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आजमगढ़ के बरदह थाना के पिछौरा निवासी विनोद (45 ) अपनी पत्नी ललिता (40) के साथ बाइक से जौनपुर गए थे. देर शाम दोनों घर वापल लौट रहे थे. पति-पत्नी लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीपुल के पास पहुंचे थे. इसी दौरान पीछे से एक डंपर ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि दंपति की मौत की सूचना मिली है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

यह भी पढे़ं- Road Accident in Lucknow: मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला को डंपर ने कुचला, मौत

यह भी पढे़ं- भीषण सड़क हादसा: पिकअप और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, नौ घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details