उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, 'अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे अर्जुन सिंह भदौरिया' - प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

रविवार को प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी लुहिया खुर्द में आयोजित हुए पुष्पांजलि एवं जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 10:03 PM IST

इटावा : भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महान सेनानी और क्रांतिकारी लाल सेना के कमांडर रहे स्व. अर्जुन सिंह भदौरिया के पैतृक गांव लुहिया खुर्द में आयोजित हुए पुष्पांजलि एवं जन चौपाल कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैंने स्वयं कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के क्रांतिकारी विचारों को सुना है, वे केवल आजादी के लिए अंग्रेजों से ही नहीं लड़े बल्कि आजादी मिलने के बाद भी अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे, इसलिए मैं आज यहां उस महान क्रांतिकारी को उसकी समाधि स्थल पर नमन करने आया हूं.'

पुष्पांजलि एवं जन चौपाल कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि 'जो समाज अपने पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को नहीं जानता, वह समाज में सिर उठाकर चलने का सम्मान नहीं पा पाता. मेरा सौभाग्य होगा कि मैं इस गांव में इस महान सेनानी की स्मृतियों को अमर बनाने के लिए यदि अपनी सरकार की ओर से कुछ विकास कार्य करा सका. उन्होंने कहा कि मैं उनके पुत्र और मेरे पुराने साथी रहे सुधींद्र भदौरिया से अपेक्षा करूंगा कि वे विकास कार्यों का पूरा चार्ट बना लें, जिसे मैं मुख्यमंत्री जी से बात कर उन कार्यों को शीघ्र यहां आरंभ करा सकूं.' इससे पूर्व कमांडर भदौरिया के पुत्र सुधींद्र भदौरिया ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया.'


कार्यक्रम के दौरान आंधी और बारिश की बूंदों के बावजूद भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. मंत्री के साथ आईं सदर विधायक सरिता भदौरिया का भी सुधींद्र भदौरिया ने स्वागत किया. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने चौपाल में उपस्थित लाभार्थी किसानों को बीज, प्रधान मंत्री आवास योजना, महिलाओं को पोषण मिशन योजना, स्कूली बालिकाओं को बैग आदि की किट व चाबियां भेंट कीं. कार्यक्रम में विमल भदौरिया, सिद्धार्थ भदौरिया, रुद्र प्रताप राजा, राजवीर सिंह, मो. सलीम, वीरू भदौरिया, मनोज पोरवाल, पंकज पोरवाल समेत एसएसपी संजय वर्मा, एडीएम जय प्रकाश, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे.'

यह भी पढ़ें : Happy Birthday CM Yogi : 51 साल के हुए योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों के जरिए देखिए संन्यासी से सीएम बनने तक का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details