इटावा: यूपी-एमपी सीमा को जोड़ने वाला चंबल पुल भारी वाहनों के आवागमन के कारण एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है. डीएम अवनीश राय ने 8 जून से चंबल पुल को बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एसडीएम विक्रम राघव ने चंबल पुल का निरीक्षण किया था. एसडीएम ने निरीक्षण के बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी गई थी. इसके बाद डीएम ने निर्माण के निर्देश दिए. आठ जून रात 12 बजे से चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पिलर संख्या छह पर मरम्मत के लिए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है. छोटे वाहनों का आवागम जारी रहेगा.
चंबल पुल के पिलर संख्या छह पर मरम्मत कार्य कराया जाना है. 24 मई को मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी की टीम आ गई थी. लेकिन, आवागमन अधिक होने की वजह से टीम को काम करने में परेशानी आ रही थी. इसे देखते हुए टीम ने भारी वाहनों का आवागमन रोकने की मांग करते हुए 26 मई को काम रोक दिया था. इसका संज्ञान लेकर 31 मई को एसडीएम सदर ने तकनीकि टीम के साथ निरीक्षण किया था. इसके बाद डीएम ने शनिवार को तकनीकि टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद रात में भारी वाहनों का आठ जून से आवागमन बंद करने का आदेश जारी कर दिया. राष्ट्रीय मार्ग संख्या-92 पर स्थित चंबल नदी का पुल लगभग 50 वर्ष पुराना है. पूर्व में क्षतिग्रस्त होने की वजह से इसकी मरम्मत कराई जानी है.