इटावा: सीडीओ राजा गणपति आर ने जिले के 5,500 सरकारी शिक्षकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. यह जांच मेडिकल लीव, कैजुअल लीव और उपस्थिति पंजिका में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है. वहीं जांच से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि शिक्षक संगठनों ने जांच का स्वागत किया है और अपील की है कि जांच में किसी निर्दोष शिक्षक का उत्पीड़न न किया जाए.
क्यों की जा रही शिक्षकों के खिलाफ जांच
- इटावा के मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े 5,500 सरकारी शिक्षकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
- यह जांच शिक्षकों के मेडिकल लीव, कैजुअल लीव और उपस्थिति पंजिका में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है.
- सीडीओ ने बताया कि यह लीव शिक्षकों की सर्विस बुक में दर्ज नहीं है, जो नियमानुसार गलत है.
- वहीं सीडीओ की इस जांच से शिक्षकों में हड़ंकप मचा हुआ है.
- हालांकि जिले के शिक्षक संगठनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जांच बेहद ईमानदारी ढंग से होनी चाहिए.
- जांच के दौरान किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए.