इटावा: जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को थप्पड़ मार दिया. एसपी सिटी फोन पर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी देते वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मामले में हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत सैकड़ों उपद्रवी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
बढ़पुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत 100-125 साथियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, 7 सीएलए एक्ट, धारा 144 के उल्लंघन की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम, सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
बता दें कि कल जिले के बढ़पुरा ब्लॉक में प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ था. आरोप है कि चुनाव के दौरान हुई हिंसा में भाजपा कार्यकर्ता ने एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को थप्पड़ मार दिया. जिसकी सूचना एसपी सिटी ने फोन पर एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह को दी. एसपी सिटी का फोन पर अधिकारी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद विपक्ष सरकार और सिस्टम पर हमलावर हो गया.