टिहरीःनरेंद्रनगर रानीपोखरी मोटर मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार खाई में जा गिरी. जिसमें एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह शीशपाल पुत्र मेवाराम अपनी अल्टो कार संख्या UK 07 DH 9414 से नरेंद्रनगर से रानीपोखरी से जा रहा था. तभी नरेंद्रनगर से 7 किमी आगे उसकी कार अनियंत्रित होकर करीब 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें शीशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, राहगीरों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी.