इटावाःजिले के बसरेहर विकासखंड के ग्राम पंचायत राहिन में 'अभियान संकल्प' के 'प्रशासन चला गांव की ओर' योजना के तहत नोडल अधिकारी / नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने जनता की समस्याओं का जाना और मौके पर निस्तारण किया गया.
शिविर में मनरेगा योजना के तहत कई लाभार्थियों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराए गए. वहीं वृद्धावस्था-विधवा-दिव्यांग पेंशन के फार्म, नए राशन कार्ड के अलावा कई विरासत के मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया. शिविर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का भी कार्य किया गया. नायब तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान संकल्प के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है.