उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की योजना "प्रशासन चला गांव की ओर" के तहत शिविर का आयोजन - बसरेहर विकासखंड

'प्रशासन चला गांव की ओर योजना' के अंतर्गत इटावा के बसरेहर विकासखंड के राहिन ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को वितारपूर्व सुना और कई समस्याओं का निराकरण किया.

प्रशासन चला गांव की ओर.
प्रशासन चला गांव की ओर.

By

Published : Nov 20, 2020, 1:04 AM IST

इटावाःजिले के बसरेहर विकासखंड के ग्राम पंचायत राहिन में 'अभियान संकल्प' के 'प्रशासन चला गांव की ओर' योजना के तहत नोडल अधिकारी / नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजन किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने जनता की समस्याओं का जाना और मौके पर निस्तारण किया गया.

शिविर में मनरेगा योजना के तहत कई लाभार्थियों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराए गए. वहीं वृद्धावस्था-विधवा-दिव्यांग पेंशन के फार्म, नए राशन कार्ड के अलावा कई विरासत के मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया. शिविर में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का भी कार्य किया गया. नायब तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान संकल्प के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है.

इसी क्रम गांव में आयोजित शिविर में कई जमीन के मामलों के निस्तारण के साथ आठ लोगों को जॉब कार्ड बनाकर दिए गए. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं उपरोक्त समस्त पेंशन योजनाओं के आवेदको के ऑनलाइन फार्म भरवाए जाने के साथ आय एवं जाति के प्रमाणपत्रों के भी ऑनलाइन आवेदन फीड किए गए है. इसी प्रकार अन्य रसद, कृषि आदि विभागों से संबधित समस्याओं के निस्तारण भी कराया गया है.

शिविर में नोडल अधिकारी/ नायब तहसीलदार, खाद एवं रसद विभाग अशोक कुमार दूबे, लेखपाल राहुल प्रताप सिंह, ग्राम सचिव सुशील कुमार, कृषि विभाग से पुनीत कुमार, समाज कल्याण विभाग से राम कृपाल, जनसेवा केंद्र प्रभारी शिवम यादव, राजीव कुमार रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र धर्मेंद कुमार आदि लोग उपस्थिति रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details