उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा पहुंचे सूर्य प्रताप शाही, गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां - etawah latest news

यूपी में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस वार्ता करके प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.

surya pratap shahi in etawah
इटावा में सूर्य प्रताप शाही.

By

Published : Mar 19, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: यूपी में योगी सरकार ने अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर इटावा शहर में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस वार्ता करके प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने प्रदेश सरकार के कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार ने इन तीन सालों में पूरे प्रदेश में सुशासन का माहौल बनाया. प्रदेश के सभी 75 जिलों में बिजली पहुंचाई है. महिला सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. प्रदेश में अपराध के स्तर में भी कमी आई है.

मीडिया से बात करते सूर्य प्रताप शाही.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के हमशक्ल कोरोना को लेकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक

किसानों को उनका हक देते हुए सरकार ने किसानों का कर्जा भी माफ किया. उन्होंने बताया कि सरकार ने सड़क व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए देश के सबसे बड़े हाईवे प्रयागराज से मेरठ होते हुए गंगा एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना समेत कई योजनाओं के बारे में भी विस्तार बातचीत की.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details